फकीरचंद भगत, पठानकोट शाहपुरकंडी पठानकोट मार्ग पर स्थित श्री राम विद्या मंदिर बड़ोई स्कूल में प्रिंसिपल सुखजीत कौर की अध्यक्षता में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से चेयरमैन मनीमहेश शर्मा, वाइस चेयरमैन विपन महाजन, एमडी केवी महेंद्रू विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर प्रिंसिपल सुरजीत कौर ने बताया कि सरला पठानिया ने स्कूल के लिए 25 साल अपनी सेवाएं दी हैं और वह सेवानिवृत हुई हैं। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमेन मनीमहेश शर्मा ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की स्कुल उनके कार्यों को हमेशा याद रखेगा। इस मौके स्कूल की तरफ से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पवन देवी, रजिंदर कुमार, कुणाल, रजनी वाला, पूनम देवी, रजनीश कुमार, सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।