गुरदासपुर – (कमल कुमार बंटी)-आर्मी कैंटीन से सस्ता दाम में करियाना सामग्री दिलाने के झांसा देकर पैसों की ठगी मारने वाले दो आरोपियों के खिलाफ थाना पुराना शाला ने केस दर्ज कर गिरफ्तार किया। दर्खास्तकर्ता बिक्रमजीत सिंह पुत्र महिंदर सिंह निवासी लक्खोवाल के अनुसार वह गांव आलेचक्क में करियाने की दुकान करता है। उसे आरोपियों रणजीत सिंह उर्फ बिल्लू निवासी चक्क मेहरा और चरनजीव सिंह उर्फ विक्की निवासी झीगड़ ने फोन कर कहा कि वह उसे करियाने का सामान आर्मी कैंट तिब्बड़ी से सस्ते दाम पर दिलवा सकते हैं। सामान लेने के लिए उसे अड्डा चावा बुलाया गया। आरोपियों ने उससे एक लाख रुपए लेकर एक नंबर गेट पर रुकने के लिए कहा और अपनी इनोवा (सीएच-01-डब्लयू-1099) गाड़ी में बैठ चले गए। उसने गेट नंबर-1 पर काफी इंतजार किया, लेकिन कोई नहीं आया। इस प्रकार उक्त आरोपियों ने सस्ता सौदा देने का वादा कर एक लाख रुपए लेकर धोखा दिया। पड़ताल के दौरान पुलिस ने आरोपियों को एक लाख रुपए समेत गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।