जालंधर (ब्यूरों) : पंजाब से इस समय की बड़ी खबर आ रही है कि मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजान की सड़क हादसे में मौत हो गई हैं । हादसा देर रात करीब दो बजे हुआ। दिलजान देर रात अमृतसर से करतारपुर आ रहे थे और इसी दौरान जंडियाला गुरु के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। दिलजान फिल्म इंडस्ट्री का एक चमकता हुआ सितारा थे। दिलजान पंजाब के करतार पुर के रहने वाले थे।