ब्यूरों: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की AIIMS में हुई बाइपास सर्जरी सफल रही। इस बात की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके दी । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रामनाथ कोविंद के जल्द स्वास्थ लाभ हेतु प्रार्थना की। इसके साथ ही उन्होंने सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की टीम को बधाई दी और एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया को निर्देश दिया कि वे राष्ट्रपति के स्वास्त्य की लगातार मॉनिटरिंग करते रहेंगे। गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शुक्रवार सुबह सीने में तकलीफ होने के बाद स्वास्थ्य जांच के लिये सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल लाया गया था।उन्हें आगे की जांच के लिये एम्स ले जाया गया, जांच करने के बाद डाक्टरों ने उन्हें बाइपास सर्जरी कराने की सलाह दी गई थी।