Wednesday, October 1, 2025

अमेरिका की तरह 13500 भारतीयों को पुर्तगाल से किया जाएगा डिपोर्ट

अमेरिका की तरह 13500 भारतीयों को पुर्तगाल से किया जाएगा डिपोर्ट

Jagjit Singh Dogra:

पिछले साल अमेरिका से हजारों भारतीयों को डिपोर्ट कर दिया गया था और अब पुर्तगाल में से खबर आ रही है कि साढे 13000 भारतीयों को जल्द ही डिपोर्ट कर दिया जाएगा । यह वह भारतीय हैं जो लगभग पिछले 3 से 6 साल से पुर्तगाल में लीगली तौर पर रह रहे हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि यह सभी वह भारतीय हैं जो पिछले लगभग 5-6 साल से पुर्तगाल की सरकार को टैक्स तक दे रहे हैं ।

इसके बारे में जानकारी देते हुए पुर्तगाल में बैठे भारतीय धर्मजीत सिंह सैनी जो इन भारतीयों की तरफ से पुर्तगाल सरकार से लड़ रहे ने बताया कि पुर्तगाल सरकार ने कुछ दिन पहले साढे 13000 भारतीयों को डी पोर्ट करने की बात की की है। यही नहीं इसके अलावा और भी कई देशों के लगभग 44000 लोगों को डीपोर्ट करने की बात कही जा रही है।
यह सभी वह विदेशी है जो पुर्तगाल सरकार को न सिर्फ टैक्स दे रहे हैं बल्कि लीगल तौर पर रह रहे हैं और मेडिकल सुविधाएं भी ले रहे हैं ।

इनमें से कुछ भारतीयों को पकड़ के जेल में भी डाल दिया गया है।
धर्मजीत सिंह सैनी ने पुर्तगाल सरकार का कानून 88 और 89 का हवाला देते हुए बताया कि अगर कोई गैर पुर्तगाली यहां आकर लीगल तरीके से परमिट ले लेता है तो वह रह सकता है। पुर्तगाल का कानून कहता है कि अगर कोई भी बाहरी व्यक्ति यहां आकर सभी कानून का पालन करता है तो उसको 90 दिन में यह बता दिया जाता है कि आप यहां रह सकते हैं या नहीं रह सकते।
इसके साथ ही उनके ऊपर कुछ ऑब्जरवेशन भी लगा दी जाती है लेकिन यहां पर 90 दिन ही नहीं बल्कि चार-चार पांच-पांच साल बीत जाने के बाद गवर्नमेंट की तरफ से उनका कोई भी इंटीमेशन नहीं दिया गया।
अगर हम किसी एक भी भारतीय का उदाहरण देकर बताएं तो उस भारतीय ने पुर्तगाल सरकार को हजारो ईयूरो यानी कि लाखों रुपए सोशल सिक्योरिटी के नाम पर दिए हैं। लेकिन उसके एवरेज में उनका रेजिडेंस कार्ड नहीं दिया गया।

वहां पर पूरे भारत के लगभग साढे 13000 लोगों के सर पर डिपोर्ट की तलवार लटक रही है। उनमें से एक हरियाणा के गुरसेवक सिंह ने बताया कि वह 2021 से पुर्तगाल में आया है। जब वह यहां आया था तो उसकी तीन तरह के टैक्स बता दिए गए जो कि वह देता रहा लेकिन कुछ देर बाद कानून बदल गया और टैक्स बढ़ा दिए गए उसने वह सारे टैक्स भी दिए ।लेकिन अब उसको रेजिडेंस कार्ड नहीं दिया जा रहा।

गुरसेवक की तरह पंजाब के जिला जिला तरणतारण के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वह 2022 को अपने बच्चों के भविष्य के खातिर पुर्तगाल आया था और मैंने सारे टैक्स उतारे हैं और अब मुझे भी यही कहा जा रहा है कि आपको डि पोर्ट कर दिया जाएगा। मैं पूरे देशवासियों से और भारतीय सरकार से विनती करता हूं कि वह हमारी मदद करें।

जहां पर दो भारतीयों को डिपोर्ट करने की बात कही गई है वहीं और दो युवक जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनमें से एक शिवकुमार को अदालत में पेश कर दिया गया और उसको कहा गया कि हर हफ्ते उसको पुलिस में रिपोर्ट देनी होगी ।

शिवकुमार ने बताया कि वह अब तक 26 तरह के टैक्स पुर्तगाल सरकार को दे चुका है लेकिन बावजूद उसके उसको पिछले हफ्ते जेल में डाल दिया था उसके बाद उसको कोर्ट में पेश किया गया और उसको कहा गया कि जहां वह काम करता है करता रहे लेकिन आपको हर हफ्ते पुलिस को रिपोर्ट करनी होगी


शिव कुमार ने कहा कि पुर्तगाल सरकार की तरफ से जेल में डाला गया दूसरा युवक पंजाब का रहने वाला नवजोत भट्टी जो अभी भी जेल के अंदर है । उसने बताया कि वह यहां पर सारे टैक्स दे चुका है लेकिन बावजूद इसके उसको जेल के अंदर डाल दिया गया है।

बाइट : नवजोत भट्टी (जेल के अंदर की वीडिय)

जब पुर्तगाल सरकार ने इन भारतीयों और बाकी विदेशियों को डीपोर्ट करने की बात की तो उसके बाद इन सब ने वहां पर प्रोटेस्टे करने भी शुरू कर दिए। लेकिन जब तक उनके देश की सरकारी इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करते तब तक उनकी कोई बात नहीं बनेगी। इसलिए वह अब भारत सरकार को अपील कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस मामले में आकर इन भारतीयों का भविष्य बचाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles