Friday, April 18, 2025

बेकाबू घोड़े ने ली एक्टिवा सवार की जान, मौके पर मौत

 

जालंधर 11 May, 2021 ( देव राज ) : जालंधर के बस्ती शेख में मंगलवार सुबह एक घोड़ा बेकाबू हो गया और सड़क से गुजर रहे एक्टिवा सवार पर जा चढ़ा। हादसे में एक्टिवा सवार सीवरमैन तरसेम सिंह सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। तरसेम सिंह नगर निगम के भार्गव कैंप में स्थित कार्यलय में तैनात था। आज सुबह वे काम से बबरीक चौक दफ्तर जा रहा था। बस्ती शेख अड्डा से वे एक्टिवा पर निकल रहा था कि अचानक चौक मे खड़े घो़डा गाडी का टायर फट गया और घोड़ा बेकाबू हो गया। बेकाबू घोड़ा सीधा एक्टिवा सवार तरसेम उर्फ सोनू पर जा चढ़ा। घटना से चौक में अफरा तफरी मच गई। तरसेम को गंभीर हालत में निकट के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत करार दिया गया। मृतक अपने पीछे दो बच्चे और पत्नी को छोड़ गया है। नगर निगम के भार्गव कैंप दफ्तर में तैनात रवि ने बताया कि तरसेम बिजली का बिल देने के लिए बबरीक चौक दफ्तर जा रहा था।

मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस ने बताया कि घोड़ा गाड़ी का टायर फटने से घोड़ा बेकाबू होकर एक्टिवा सवार युवक पर जा चढ़ा और उसे बुरी तरह से कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई उन्होंने बताया कि युवक नगर निगम के भार्गव कैंप दफ्तर में सीवरमैन के तौर पर कार्यरत था और उसकी पहचान तरसेम लाल उर्फ सोनू वासी तेज मोहन नगर के रूप में हुई है मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल रखा गया है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles