पिहोवा, 23 अक्टूबर ( मुकेश डोलिया ):
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार सैनी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने करोना काल में देशवासियों के लिए जो सफल वैक्सीन बनाई थी वह वैक्सीन आज सौ करोड़ भारतीयों को लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा की बाहर के देशों में वैक्सीन पैसे लेकर लगाई गई जबकि भारत में वही व्यक्ति भारतीय जनता को बिना शुल्क लगाई गई यह भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा फ्रंटलाइन डॉक्टरों व स्टाफ द्वारा जो करो ना काल में सेवा दी गई उसको देश हमेशा याद रखेगा। आज सिविल हॉस्पिटल पिहोवा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा डॉक्टरों का सम्मान किया गया। एसएमओ श्री ललित जी कोविड-19 इंचार्ज अरुण, नेहा अरोड़ा,यादविंदर, नवदीप को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जिला महामंत्री सुशील राणा कार्यक्रम के आयोजक रामकृष्ण दुआ जिला संयोजक वैक्सीनेशन जिला सचिव राजिंदर बाखली मंडल अध्यक्ष राकेश पुरोहित मंडल महामंत्री रमेश वर्मा आईटी सेल निर्भय छावड़ा व अन्य साथी इसमें शामिल है।