Thursday, December 5, 2024

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बाढ़ पीड़ित इलाके का किया गया दौरा

सीतापुर, अजय सिंह ब्यूरो चीफ:

लहरपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड लहरपुर स्थित लालपुर बाजार में गोबरिया पुल पर उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग ने बाढ़ भिसिका का दंश झेल रही तहसील लहरपुर का दौरा कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए यदि या कहा जाए कि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का किया दौरा हवा-हवाई साबित होकर रह गया तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होनी चाहिए तहसील क्षेत्र के विकासखंड लहरपुर बेहट के 50 से अधिक गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मौके पर मौजूद जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि
क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने व उनके रहने खाने पीने की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से कराए जाने की भी बात कही वही मंत्री जी ने कहा दो-तीन दिन के बाद फिर जब मैं आऊंगा तो यह सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिलनी चाहिए
मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही के साथ लहरपुर विधायक सुनील वर्मा हरगांव विधायक सुरेश राही सेवता विधायक ज्ञान तिवारी मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज अपर जिलाधिकारी राम भगत तिवारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु गैरोला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

चित्र परिचय-विकासखंड लहरपुर के ग्राम लालपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते मंत्री सूर्य प्रताप शाही लहरपुरविधायक सुनील वर्मा विधायक सुरेश राही, ज्ञान तिवारी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles