कैप्टन सरकार लोगों के साथ कर रही धक्का-कुंडल
दीनानगर ( ब्यूरों)
पिछले समय से पंजाब में झूठ के मुद्दों पर सौगंध खाकर सत्ता में आई काग्रेस सरकार जहां आम लोगों के साथ धक्का करती आ रही है। वहीं इसने अनुसूचित जाति के लोगों से बहुत बड़ा धोखा किया है। कैप्टन सरकार के मंत्री व विधायक जोकि एससी समाज के साथ संबंध रखते हैं अपने आप को ठगे महसूस कर रहे हैं। अब चार साल का समय बीत जाने पर भी एससी विधायक व मंत्री आफस में बैठकें कर रहे हैं कि हमारे साथ धक्का हो रहा है। उक्त विचार भाजपा एससी मोर्चा के जिला प्रधान यशपाल कुंडल ने जारी प्रेस बयान में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि जबसे कांग्रेस सत्ता में आई है, तब से एससी विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित हैं तथा इसकी ताजा मिसाल मंत्री साधू सिंह धर्मसोत है। जिसने 64 करोड़ की राशि का घोटाला किया है।दूसरी तरफ दीनानग हलके की मंत्री अरुणा चौधरी जोकि बार्ड एरिया के निवासी है, उन्होंने दोदवां कालेज बंद करवाकर एससी बच्चों को पढ़ाई से वंचित कर दिया है। वहीं गरीब परिवारों के छह हजार राशन कार्ड काट दिए गए हैं। उन्होंने कहा किकैप्टन सरकार लोगों के साथ धक्केशाही कर रही है, जिसको कतई भी सहन नहीं किया जाएगा।


