Post Views:
0
सेंट्रल जेल बठिंडा या मोबाईल शोरूम, जेल के अंदर से मिले 7 मोबाईल फोन
बठिंडा, 12 अगस्त (कमल कटारिया/ दीपक बेहनीवाल)- पंजाब सरकार ने जेल की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए राज्य की कई उच्च सुरक्षा वाली जेलों में सीआईएसएफ बल तैनात किया है। पर हालात यह है कि सीआईएसएफ की तैनाती के बावजूद व जेल मंत्री पंजाब के जेल सुरक्षा को लेकर दावे खोखले नजर आ रहे है। ताजा मामला सेंट्रल जेल बठिंडा का है जहां जेल में चेकिंग के दौरान कैदी मोहम्मद मुमताज, अमनप्रीत सिंह, अमरीक सिंह, सरनहित सिंह, सोहनदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह , मनोज कुमार के कब्जे से 7 मोबाईल फोन बरामद हुए है जिसके बाद केंट पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जो पहले से ही जेल में बंद थे। आए दिन कैदियों व हवालातियों के कब्जे से मिल रहे मोबाईल फोन व नशीले पदार्थों ने जेल अधिकारियों को कटघरे में खड़ा कर दिया है कि आखिर इतनी सुरक्षा होने के बावजूद जेल में नशा व फोन कैसे पहुंच रहे है।
Like this:
Like Loading...
Related