कांग्रेस सरकार कर रही गुंडागर्दी-गुरमीत कौर
–भोआ के विधायक द्वारा सवाल पूछने पर एक बच्चे की पिटाई करने की घटना की निंदा की
जीआऱपी–
दीनागनर(ब्यूरो):
भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा एससी मोर्चा के पंजाब स्पोक्सपर्सन गुरमीत कौर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें गुरमीत कौर ने संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा हलका भोआ में कांग्रेसी विधायक जोगिंदर पाल से एक लड़के द्वारा उनके गांव में क्या काम किया है, संबंधी पूछने पर उसकी मारपीट करने की घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए भले ही 75 साल हो गए हैं। मगर कांग्रेस सरकार के नेता अभी भी अंग्रेजों के पैंतरें पर चल रहे हैं। अपनी आवाज बुलंद करने वाले लोगों की मारपीट कर उन्हें दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता का अधिकार है कि वह अपने द्वारा चयनित नेता से पूछ सके कि उन्होंने सत्ता हासिल करने के बाद उनकी समस्याओं की तरफ ध्यान क्यों नहीं दिया। नेता का कर्तव्य बनता है कि वह जनता से प्यार व सरल भाषा में बातचीत कर उनकी समस्याओं को दूर करें, ना कि पूछने पर उसके साथ हाथापाई की जाए।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में जंगल राज चल रहा है। गुंडागर्दी का बोलबाला है। विरोध करने वाली आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता कांग्रेस के राज से पूरी तरह से तंग हो चुकी है। 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को लोग मुंह तक नहीं लगाएंगे। इस मौके पर जीवन ज्योति,नीलम कुमारी व रमनदीप कौर भी उपस्थित थे।