कांग्रेस टिकट लेकर लौटे राकेश कालिया के इस्तकबाल में गगरेट की सड़कों पर उतरे समर्थक
–गग्रेट के लोगों ने पलक पांवड़ं विसा जगह जगह किया वैलकम
विवेक अग्रवाल, शिमला:
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव राकेश कालिया विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार को दिल्ली से कांग्रेस की टिकट लेकर लौटे तो गगरेट की सड़कों पर जन सैलाब उमड़ आया। रोड शो के बहाने जब राकेश कालिया ने अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया तो जनता ने भी दिल खोल कर कालिया को आर्शीवाद देकर यह साबित कर दिया कि राकेश कालिया गगरेट क्षेत्र की जनता के दिलों पर अभी भी राज करते हैं।
कांग्रेस द्वारा विधानसभा क्षेत्र गगरेट में होने जा रहे उपचुनाव के लिए राकेश कालिया को प्रत्याशी घोषित करते ही इस विधानसभा कि राजनीति गरमा गई है |। शनिवार को राकेश कालिया ने गुगलैहड़ गांव से अपना रोड शो शुरू किया तो सैकड़ों लोगों के साथ सैकड़ों गाड़ियों का काफिला उनके पीछे हो लिया। जिस-जिस गांव से राकेश कालिया का काफिला गुजरा वहां भारी तादाद में लोग पहले ही फूल मालाएं लेकर उनके इस्तकबाल के लिए तैयार खड़े थे। फूल मालाएं इतनी कि एक बार गले से उतारते ही फिर से गला फूल मालाआें से लद जाए। कई बुजुर्ग भी अपनी उम्र व धूप की परवाह किए बिना ही राकेश कालिया के स्वागत के लिए अपने गांव की मुख्य सड़क तक पहुंचे थे। राकेश कालिया को देखकर कई अस्सी साल के बुजुर्ग भी जोश से इस कद्र भर रहे थे कि वह राकेश कालिया के जयकारों के उद्घोष लगाते हुए नौजवानों को भी पछाड़ रहे थे। विधानसभा क्षेत्र गगरेट का एेसा कोई गांव या कस्बा नहीं था जहां कालिया समर्थक उनके इस्तकबाल के लिए नहीं पहुंचे थे। पहले से ही राकेश कालिया का समर्थन कर रही द विशाल हिमाचल गुड्स ट्रांसपोर्ट सोसायटी के सदस्यों ने भी प्रधान सतीश गोगी के नेतृत्व में राकेश कालिया का गगरेट कस्बे में जोरदार स्वागत किया। ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारी भी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कंवर के नेतृत्व में रोड शो के दौरान राकेश कालिया के साथ साए की तरह चिपके रहे। कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक राकेश कालिया ने कहा कि यह उपचुनाव सत्य व असत्य के बीच लड़ाई है। गगरेट विधानसभा क्षेत्र में जो अराजकता फैलाई गई थी उसे अब खत्म करने का वक्त आ गया है। जिन लोगों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार को गिराने की साजिश रची उन्हें अब हर मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने जनता का आह्वान किया यह लड़ाई गगरेट के स्वाभिमान की लड़ाई है इसमें हर शख्स खुलकर आगे आए।