Saturday, December 21, 2024

देहरा की गुलेरी,गुठूतर पंचायत ने थामा आपका झाड़ू

देहरा की गुलेरी,गुठूतर पंचायत ने थामा आपका झाड़ू

ऊना, विवेक अग्रवाल :

आम आदमी पार्टी ने धीरे धीरे हिमाचल में अपनी सियासी जमीन तलाशनी शुरू कर दी है । ईसके लिए पार्टी ने अपने युवा वंलटियर प्रदेश की हर पंचायत में उतार दिए हैं ।कांगड़ा के देहरा विधानसभा क्षेत्र के गुलेर और गुठूतर पंचायत ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम कर केजरीवाल की नीतियों में विशवास प्रकट करा है ।आप के पंजाब से यूथ लीडर अमरीक सिंह ने कहा कि उनको प्रचार के दोरान भरपूर समर्थन लोगों का मिल रहा है ।ईस अवसर पर उनके साथ देहरा से आम आदमी पार्टी के कार्यक्रता फोजा सिंह , जालंधर से आप नेता निखिल ,मनदीप ईत्यादि उपस्थित रहे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles