Thursday, December 26, 2024

फिर मिला रायपुर रसुलपुर नहर में महिला का आपत्तिजनक शव (हत्या या आत्महत्या)

जालंधर, 3 अगस्त(तेजेश कुमार दीपक )– बिते कुछ दिनो पहले थाना मकसूदां के अंतर्गत आते रायपुर रसूल पुर के नहर में 22 साल की युवती का शव मिला था। जिसकी पहचान आज तक नहीं हो पाई है। वह मामला अभी सुलझा नहीं था कि आज उसी नहर पर एक महिला की लाश फिर मिली। शव मिलने की सूचना प्राप्त होते ही मकसूदां थाना की पुलिस और डीएसपी करतारपुर सुखपाल सिंह रंधावा मौके पर पहुंचे और जाँच शुरू कर दी। शव को नहर से बाहर निकला और जांच करने पर पता चला कि शव किसी महिला का है, जिसकी उम्र लगभग 35 से 40 की लग रही थी। लाश 4-5 दिन पुरानी है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव को 72 घंटे के लिए सिविल हस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है ताकि उसके परिजनों के बारे में पता लगाया जा सके और शव की पहचान कर सकें। पुलिस टीम इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी जांच रही है ताकि पता चल सके कि यह हत्या है या किसी हादसे की चपेट में आने से शव नहर में गिरा है। पुलिस का कहना कि वह इस मामले को जल्द ही सुलझा लेंगे, लेकिन सोचने वाली बात यह है कि बीते कुछ दिनों पहले भी एक युवती की लाश इसी नहर में मिली थी और आज फिर एक महिला की लाश मिली है। क्या यह हत्या है या आत्महत्या? हो सकता है कि पहली लाश का दूसरी लाश के साथ कोई कनेक्शन हो !

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles