Sunday, December 22, 2024

इंद्रा प्रभा आदर्श पब्लिक स्कूल नूरपुर के आठवीं कक्षा के अंशुमन ने पेचेक सेलाट मार्शल आर्ट में जीता स्वर्ण पदक

नूरपुर(भूषण शर्मा):
11ओर 12 सितम्बर को हुई पेचेक सेलाट मार्शल आर्ट राज्य स्तरीय आयोजित प्रतियोगिता में इंद्रा प्रभा आदर्श पब्लिक स्कूल नूरपुर के अंशुमन ने स्वर्ण पदक जीत कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है।स्कूल मैनेजमेंट की ओर से स्कूल मैनजर सतीश कुमार शर्मा ने अंशुमन को मेडल ओर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ओर आगामी होने वाली हरियाणा में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभ कामनाएं दी और इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सोनिया, अध्यापक इंदू, रजनी, सुमन, सुदर्शन, अनु,शहलजा, शैफाली, सोनिया ने सुभकामनाये दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles