जालंधर में कोरोना विस्फोट, 1,015 लोग हुए संक्रमित
— जिले में 44 हजार के करीब लोगों ने अभी तक नहीं लगवाई व्यक्ति की पहली डोज-डीसी
जालंधर, शैली अल्बर्ट:
वीरवार को जालंधर में फिर से कोरोना विस्फोट हुआ। वीरवार को करीब 1,015 लोग कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इन कुल संक्रमित हुए मरीजों में 985 लोग जालंधर जिले के हैं जबकि अन्य 30 के करीब मामले निकटवर्ती जिलों से संबंधित लोगों के हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि वह कोविड-19 की वैक्सीन को जरूर लगवाएं। उन्होंने कहा कि अभी भी जिले में 44 हजार के करीब लोग ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज ही नहीं लगवाई। डीसी थोरी ने आगे कहा कि अस्पतालों में दाखिल संक्रमित मरीजों में 75% ऐसे मरीज हैं जिन्होंने पहली डोज ही नहीं ली जबकि शेष 25% ऐसे लोग हैं जो पहले ही कोई ना कोई बीमारी से संक्रमित है। उन्होंने कहा कि 4 लाख 38 हजार लोग ऐसे हैं जिनको दूसरी डोज अभी लगनी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जल्द से जल्द अपने नजदीकी सेंटरों पर जाकर वैक्सीनेशन जरूर करवाएं।
सुने डीसी ने क्या कहा