Saturday, December 21, 2024

जिस कोख से मां ने जन्म दिया उसको ही बना दिया हवस का शिकार, शर्मसार हुआ मां बेटे का रिश्ता

जिस कोख से मां ने जन्म दिया उसको ही बना दिया हवस का शिकार, शर्मसार हुआ मां बेटे का रिश्ता
— अर्धनग्न अवस्था में गांव के नंबरदार के घर पहुंचे पीड़ित, थाने में मामला करवाया दर्ज

फकीरचंद भगत, पठानकोट:
किसी ने सच ही कहा है पुत्र भले एक हो पर नेक हो। लेकिन आज जो मामला सामने आया है उसने ममतामई मां के रिश्ते को शर्मसार करके रख दिया है।
नशे और काम वासना ने एक कलयुगी फौजी युवक को इतना अंधा बना डाला कि जिस मां की कोख ने उसे जन्म दिया उसने उसको ही अपनी हवस का शिकार बना डाला। यह मामला पठानकोट के शहर सुजानपुर के साथ सटे गांव पंजोड़ का है। पीड़ित औरत ने देर रात अर्ध नग्न अवस्था में गांव के नंबरदार के घर पहुंची और उसे सारी घटना की जानकारी दी। नंबरदार गांव के अन्य ग्राम सदस्यों सहित इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पीड़ित बुजुर्ग औरत (70 वर्षीय) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं जिनमें एक जालंधर एवं दो अपने घरों में रहती हैं। उसका यह बेटा फौजी है जिसकी पत्नी काफी समय पहले की मर चुकी है। देर रात उसने शराब पीकर उसका बलात्कार किया है। पुलिस ने बुजुर्ग महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फिलहाल आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles