खाली प्लाट में पुलिस स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति की लाश मिलने से फैली सनसनी
जालंधर, 12 मई ( देव राज): जालंधर के अवतार नगर इलाके में आज एक खाली प्लाट में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई । यह प्लाट पुलिस स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर है । खाली प्लाट में पड़ी लाश की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी कार्रवाई शुरू की ।
भार्गव कैंप थाना प्रभारी भगवंत सिंह भुल्लर के अनुसार प्राथमिक जांच में अभी व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है । भगवंत सिंह भुल्लर ने बताया कि अभी यह कहना भी मुश्किल है कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई है । फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है । अब सवाल यह है कि अवतार नगर का यह खाली प्लॉट जिसे लोग कूड़ा फेंकने के लिए इस्तेमाल करते हैं में यह व्यक्ति खुद यहां आया था या इसे मार कर या फेंका गया है ।