महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर शिवभक्तों ने लगाया लंगर
गुरदासपुर (संदीप सन्नी):
महाशिवरात्रि के पावन उपलक्ष्य पर स्थानीय पुरानी अनाज मंडी चौक में शिवभक्तों ने दाल-चावल का अटूट लंगर राहगीरों में वितरित किया। इस अवसर पर नशामुक्त पंजाब के जिला संयोजक रविंदर खन्ना ने गुरदासपुरवासियों को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर शुभकामनाएं दी। उधर, राहगीरों और इलाकावासियों ने भी लंगर पूरे श्रद्धाभाव से ग्रहण कर भोले बाबा का आर्शीवाद प्राप्त किया। इससे पहले भक्तजनों ने भोले बाबा के भजनों का गुणगान किया और विधिपूर्वक पूजा अर्चना की। इस मौके पर ओंकार कृष्ण, गुरुप्रसाद सिंह, ज्योति, पुरुषोत्तम, संजय आदि शिवभक्त लंगर सेवा में हाजिर रहे।