कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: कुल्लू जिला में रात भर तेज बारिश का दौर जारी रहा। मणिकर्ण घाटी में बादल फटने से जहां भारी तबाही हुई है वहीं एक बच्चे सहित 4 लोगों की जान जाने की सूचना भी प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला में रात भर तेज़ बारिश होती रही। मणिकर्ण घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्र में बादल फटने से ब्रह्मगंगा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया। घाटी में बादल फटने से भगदड़ मच गई व लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ भागने लगे लेकिन अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान महिला व उसका 4 साल का बच्चा तेज़ बहाव में बह गया।
पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि ब्रह्मगंगा में मणिकर्ण की महिला पूनम (25) पत्नी रोहित व उसका 4 साल का बच्चा निकुंज, वीरेंद्र पुत्र तीर्थ राम निवासी सांगना बह गया है। इसके अतिरिक्त दिल्ली, गाजियाबाद की महिला पर्यटक दिनीता नईभी फ्लड में बह गई है। फ्लड में बह जाने वाले चारों की तलाश की जा रही है।