Sunday, December 22, 2024

माओवादी अजय राय की थी जालंधर में लूटने की शाजिश, लूट के लिए अजय ने मुजफ्फरपुर से मंगवाना था वेपन , चढ़ा पुलिस के हथे

जालंधर, ताजेश कुमार दीपक: लम्मा पिंड चौक के पास स्थित हरदयाल नगर में करीब 2 साल से किराये के मकान में बीवी संग रह रहे माओवादी अजय राय जालंधर शहर में बड़ी लूट को अंजाम देने की तयारी कर रहा था । उसने अपने जैसे सोच रखने वाले साथी को खोजना शुरू कर दिया था। अजय एक गैंग बना कर बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था। उसने यह भी कबूला कि लूट के लिए अजय ने मुजफ्फरपुर से वेपन भी मंगवाना था।

बिहार के जिला मुजफ्फरपुर के थाना साहेबगंज के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार माओवादी अजय राय को रविवार तक बिहार लेकर पहुंच जाएंगे। वहां पर इंटेलीजेंस से लेकर अन्य एजेंसियां अजय से पूछताछ करेंगी। दूसरी तरफ बिहार पुलिस अजय की इनपुट में फरार जीजा बसंत राय की तलाश में रेड कर रही है। एजेंसियां अजय के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवा कर जांच करेंगी, ताकि पता चल सके कि वह ज्यादातर वह किसके संपर्क में रहा है और जालंधर में उनके नेटवर्क से कौन-कौन लोग जुडे हुए थे।

बता दें कि देहात पुलिस के सीआईए स्टाफ-2 के इंचार्ज पुष्पबाली ने कोटला रोड से माओवादी अजय राय को पकड़ा था। अजय करीब पौने दो साल पहले भाग कर जालंधर आया था। फिर उसकी मां भी आ गई थी। अजय ने यहां पर एक नेपाली लड़की से शादी कर हरदयाल नगर में किराये के घर में रहना शुरू कर दिया था। अजय अक्सर अपना मोबाइल फोन घर पर ही रख कर जाता था और जालंधर में एक फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस ने उसे गुप्त सूचना के आधार पर वीरवार को गिरफ्तार कर बिहार पुलिस को सौंप दिया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles