Sunday, December 22, 2024

नकोदर रोड पर बिल्डिंग मटीरियल वालों ने अपना जमा रखें है अड्डे, बाबू जगजीवन राम चौक में ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने एक युवक को कुचलकर उतारा मौत के घाट, पढ़ें…

सड़कों पर बेलगाम ट्रैक्टर ट्रालियों ने अबतक कई लोगों की ले चुकी है जानें, फिरभी प्रशासन है खामोश 

जालंधर(शिव कुमार)– नकोदर रोड पर बिल्डिंग मटीरियल वालों ने अपने अड्डे जमाए हुए है। यहां से कई ट्रैक्टर ट्रालियां बेलगाम होकर महानगर में दौड़ती है, जो शहरवासियों के लिए घातक साबित हो रही है। ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम न जानें इन अवैध बिल्डिंग मटीरियल वालों के द्वारा बनाए गए अड्डों को लेकर क्यूं आंखे मूंदी पड़ी है? यह प्रशासन पर सवालिया-निशान है। नकोदर रोड से श्री गुरु रविदास रोड की तरफ जाती सड़क पर न जाने कई सड़क किनारें बिल्डिंग मटीरियल के ढेर लगे हुए है। लेकिन आज तक न तो नगर निगम ने और न ही ट्रैफिक पुलिस ने इन पर कार्रवाही की है। जिसका नतीजा आज बाबू जगजीवन राम चौक में देखने को मिला। जिस ट्रैक्टर ट्राली से यह दुर्घटना घटी है वह ट्रैक्टर ट्राली नकोदर रोड किसी कमलजीत की बताई जा रही है। हैरानीजनक बात यह है कि जिस ट्रैक्टर ट्राली से यह घटना घटी है, वह ट्रैक्टर ट्राली बिना नंबर का है और जो इसका ड्राइवर है उसके पास न तो ड्राईविंग लाइसैंस है और न ही ट्रैक्टर ट्राली चलाने का ज्यादा तजुर्बा। यहां तक ट्रैक्टर चालक विकलांग भी है। ट्रैक्टर ट्राली मालिक पर सवालिया निशान यह है कि रुपए कमाने के चक्कर में उसने ड्राइवर को कैसे ट्रैक्टर ट्राली चलाने की अनुमति दे दी। प्रशासन ने महानगर में ऐसी और कई ट्रैक्टर ट्रालियां जो कि लोगों की जानों के लिए घातक साबित हो रही है और वह खुलेआम महानगर में चल रही है। ऐसा लगता है कि यह ट्रैक्टर नहीं बल्कि प्रशासन ने सड़कों पर मिसाइल छोड़ रखा है तभी तो कार्रवाही नही की जाती हैं। हर बार प्रशासन तब ही जागता है जब कोई हादसा हो जाए। ट्रैक्टर ट्राली मालिक पर कार्रवाही होने को लेकर एसीपी वैस्ट पलविंदर सिंह से संपर्क करना चाहा लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles