Friday, December 27, 2024

नूरपुर में भयानक एक्सीडेंट में दो पुलिस कर्मी बाल- बाल बचे

जालंधर (तेजेश कुमार दीपक): जालंधर में ऐसा कोई दिन नही होगा जिस दिन एक्सीडेंट न हो रहा हो, अगर बात करे पठानकोट रोड़ स्थित नूरपुर अड्डे की तो यहाँ आये दिन भयानक एक्सीडेंट होते रहते।

जिसमे कई लोगो को जिंदगी से हाथ धोना पड़ रहा है, आज भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसमें दो पुलिस मुलाज़िम बाल- बाल बचें । पुलिस ASI नरेशपाल ने बताया कि भाजपा के मंत्री विजय सांपला जालंधर आगमन पर थे जिसकी वजह से उनकी डयूटी नूरपुर नाके पर थी, उसी बीच एक स्विफ्ट कार जो भोगपुर से जालंधर की और जा रहा थी जो किसी शादी समारोह से आ रहा था, जिसने बिना ब्रेक लगाई गाड़ी सीधे पुलिस मुलाजीमो की तरफ बढ़ा दी। जिससे पुलिस मुलाज़िम घबरा गए और रोड़ के नीचे वाली साइड छ्लांग लगा अपनी जान बचाई।

और गाड़ी चालक ने गाड़ी सीधे डीवाईडर पर चढ़ा दी जिससे गाड़ी बुरी तरह पलट गई, लेकिन किसी का जानी नुकसान नही हुआ। नरेशपाल ने बताया कि चालक को जब उन्होंने गाड़ी से बाहर निकाला तो चालक ने बहुत ज़्यादा ड्रिंक कर रखी थी। फिलहाल पुलिस चालक का मेडिकल करवाएगी और चालक पर बनती करवाई की जाएगी।

लेकिन सोचने वाली एक और बात है, यहा इनके इलावा भी कई ऐसे एक्सीडेंट होते है जिससे लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। यहाँ पर नेशनल हाईवे प्रसाशन की बहुत बड़ी कमी नजर आ रही है। बार- बार एक्सीडेंट का कारण यहाँ  पर लाइट की कमी है। अगर यहाँ लाइट लग जाये तो एक्सीडेंट होने के चान्सेस कम हो सकते है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles