पानी के लिए तीन दिन से तरस रहे गीता कॉलोनी के निवासियों को मिली राहत
— चेयरमैन सुभाष गोरिया ने छुटी वाले दिन भी नगर निगम के अधिकारियों को बुलवा करवाया काम शुरू
जालंधर: जालंधर वेस्ट में पड़ते वार्ड नंबर 51 के मोहल्ला गीता कॉलोनी में पिछ्ले 3 दिन से पीने के पानी की दिक्कत चल रही थी मोहल्ला निवासी वार्ड प्रभारी प्रवीण गोरिया के पति सुभाष गोरिया चेयरमैन एंटी क्राइम समाज सुरक्षा सेल रजि पंजाब से उनके कार्यालय में मिले और उन्हें अपनी समस्या बताई सुभाष गोरिया ने तरुन्त मौके पर जायज़ा लिया और उसी वक्त नगर निगम के मेयर वनीत धीर,कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत को पूरी जानकारी दी और उनके दिशा निर्देशों पर आज रविवार को भी नगर निगम के एस डी ओ कर्ण दत्ता, जे ई जगदेव सिंह द्वारा तरुन्त ऐक्शन लेते हुए वाटर सप्लाई टेक्निकल टीम के इंचार्ज सतनाम सिंह को उनकी टीम के साथ मौके पर भेजा उन्होंने सभा से ही टयूबवैल की चोरी हुई टारे और कलंप को जोड़ा और पीने वाले पानी को फिर से शुरू करवा दिया।मौके पर पहुंचे गीता कॉलोनी के निवासी दीपक भगत, आशा दिमाथिया,अंश शुर,राजेश शूर राणा,विकास भगत सोनू,योगश भगत,राकेश भगत,राहुल भगत,लवप्रीत विकास भगत,सीमा अरोड़ा ,डॉ राज कुमार ने सुभाष गोरिया व नगर निगम की टीम का धन्यवाद किया जिन्होंने 3 दिन से खराब पड़े टयूबवेल को आज छुटी वाले दिन रविवार को भी ठीक करवा लोगो को राहत दिलवाई।