पंजाब में 14 की बजाए 20 फरवरी को होगा मतदान
जालंधर, साहिल कजला:
पंजाब में विधानसभा चुनाव को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान अब 14 फरवरी की बजाए 20 फरवरी को होगा। चुनाव आयोग ने इस बात की जानकारी दी है। गुरु रविदास जयंती के मद्देनज़र पंजाब के सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से मतदान को एक हफ्ते के लिए टालने की अपील की थी।
पंजाब के तमाम राजनीतिक दल चुनाव आयोग से लगातार मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने की अपील कर रहे थे। चुनाव आयोग ने सोमवार को इस संबंध में एक अहम बैठक बुलाई थी। इस बैठक में चुनाव आयोग ने गुरु रविदास जयंती के मद्देनज़र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को 6 दिन आगे बढ़ाने का फैसला किया। चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि अब 20 फरवरी को पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी।