विवेक अग्रवाल, ऊना
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में ब्लॉक कांग्रेस ने कोटला कलां में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। जबकि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र सहोड़ व महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सीमा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी के योगदान को याद किया। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री द्वारा देश के विकास में प्रदान किए अतुल्य योगदान को याद करते हुए उन्हें भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने बिना लाठी बिना ढाल देश को आजादी दिलाई थी। जिसका ऋण कोई भी देशवासी कभी चुका नहीं सकेगा। विधायक ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के कारण ही आज हम आजाद भारत में रह रहे है। उन्होंने कहा कि हम हमेशा गांधी जी के दिखाए मार्ग पर चलेंगे और बुराईयों का डटकर सामना करेंगे। इस अवसर पर बोध राज भारद्वाज, संजीव कंवर, प्रदीप रत्न भारद्वाज, राजिंद्र कौर, निर्मला देवी, बेबी, रविकांत बस्सी, राज भारद्वाज, सोनू अटवाल, मंजीत कौर, रमेश ठाकुर, गोल्डी कपिला, शिव सहोड़, तिलक राज सैणी, अभिनव कुमार, वरूण पुरी, प्रिंस मक्कड़, अंकुश शर्मा, नीलम देवी, रिपन सहोता, छोटू प्रधान, कुमार गौरव, कवि भारद्वाज, मुनीष भारद्वाज सहित अन्य उपस्थित रहे।