शिक्षा के साथ-साथ मानसिक व शारीरिक विकास के लिए खेल जरूरी : अमृतपाल सिंह
— लेट’ एस प्ले बास्केटबॉल अकादमी ने करवाया स्पोर्ट्स कॉलेज के इंडोर बॉस्केटबॉल स्टेडियम में टूर्नामेंट 183
— स्पोर्ट्स कॉलेज के इंडोर बॉस्केटबॉल स्टेडियम में बॉस्केटबॉल–184,
— विजेता बच्चों को सम्मानित करते हुए अमृतपाल सिंह ऑस्ट्रेलिया, करण कालिया, हरजिंदर सिंह, सोनू कनाडा, निर्मल सिंह कनाडा, सौरव भंडारी, अनूप कुमार
185—- विजेता लेट’ एस प्ले बास्केटबॉल अकादमी की टीम के साथ अकादमी की इंचार्ज
जालंधर, 4 अगस्त : लेट’एस प्ले बास्केटबॉल अकादमी की ओर से बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट स्पोर्ट्स कॉलेज के बॉस्केटबॉल स्टेडियम में करवाया गया। लेट’ एस प्ले बॉस्केटबॉल अकैडमी कि इंचार्ज विजेता ने बताया कि इस टूर्नामेंट में पंजाब के अलग-अलग जिले से 70 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में अंडर 13, अंडर 14, अंडर 17, और अंदर-19 के लड़के, लड़कियों के मैच करवाएंगे टूर्नामेंट में एसपी परमिंदर सिंह पंजाब पुलिस मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए उनके साथ गुरुइकबाल सिंह बी हाजिर हुए-।
अमृतपाल सिंह ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि बच्चों को खेलों के साथ जोड़ने के लिए समूह एनआरआई की ओर से किया गया यह उपरला हर साल इसी तरह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ मानसिक व शारीरिक विकास के लिए खेल भी बहुत जरूरी है। इसलिए प्रत्येक छात्र को पढ़ाई के साथ खेलों में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि वो अपनी प्रतिभा दिखा सके। अमृतपाल सिंह लेट’ एस प्ले बास्केटबॉल अकादमी की ओर से आयोजित पंजाब स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने के बाद छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा खिलाड़ियों को सरकार द्वारा पूरा सम्मान दिया जा रहा है। बात चाहे नौकरी हो या फिर आर्थिक मदद की। उन्होने कहा शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने काफी काम किया है और पिछले कुछ वर्षों में यहा का शिक्षा का स्तर सुधरा भी है। उन्होंने बताया प्रतियोगिता में प्रत्येक छात्र अपना बेहतर प्रदर्शन करे और खेल को खेल की भावना से खेले। इस मौके पर अमृतपाल सिंह, करण कालिया, हरजिंदर सिंह, सुमित शैली (कनाडा), डोमिनिक सैमुअल USA, अमित खुल्लर ऑस्ट्रेलिया, निर्मल सिंह कनाडा, सौरव भंडारी, अनूप कुमार भी विशेष तौर पर शामिल हुए
— अनूप कुमार के अनुसार रिजल्ट किस प्रकार रहे
— अंडर 13 लड़कियों मैं लेट’ एस प्ले बास्केटबॉल अकादमी जालंधर की टीम विजेता रही,
लड़कों में लेट’एस प्ले बास्केटबॉल अकादमी जालंधर की टीम विजेता रही,
— अंडर 14, लड़कियों मैं गुरदासपुर की टीम विजेता रही
लड़कों में फतेहगढ़ की टीम विजेता रही
— अंडर 17 लड़कियों मैं दोआबा खालसा जालंधर की टीम विजेता रही लड़कों में फतेहगढ़ की टीम विजेता रही अंदर-19 लड़कियों मैं फतेहगढ़ की टीम विजेता रही लड़कों में लुधियाना की टीम विजेता रही.