जालंधर(तेजेश कुमार दीपक): नवजोत सिद्धू शुक्रवार को पठानकोट रोड स्थित डेरा सचखंड बल्लां में माथा टेकने आए थे। यहां उनका बल्लां गांव के सरपंच प्रदीप कुमार के घर जाने का भी प्रोग्राम था। जिसकी वजह से सरपंच प्रदीप कुमार ने पूरी तैयारियां करवाली। सरपंच ने 500 लोगों के लिए खाना भी तैयार करवा लिया था। सिद्धू के स्वागत के लिए सरपंच के लिए बाजे गाजे और बैठने के लिए टेंट कुर्सी का भी बहुत बढ़िया इंतजाम किया था। सिद्धू की सुरक्षा के लिए 150 पुलिस कर्मियों की सुरक्षा, चेकिंग लगवाई गई।
सिद्धू के आने की सुचना पुलिस को थी तो वहां सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम कर लिए गए। करीब 150 पुलिस कर्मियों ने शुक्रवार सुबह ही मैटल डिटेक्टर लगा दिए। अंदर जितने भी कांग्रेस समर्थक आए, सबकी चेकिंग की गई। सरपंच प्रदीप के साथ कांग्रेस वर्करों ने बहुत इंतजार किया लेकिन सिद्धू साहिब का कुछ अता पत्ता नहीं कब आये और कब चले गए।
सरपंच प्रदीप कुमार ने कहा कि उन्होंने तो पूरी तैयारियां कर रखी थी। सिद्धू साहब क्यों नहीं आए, ये तो वो ही बता पाएंगे।