जालंधर की बस्ती शेख क्षेत्र में एक युवती ने फंदा लगा की आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा मामला-डॉक्टर शिया शर्मा
देव राज, जालंधर, 2 मई, 2021
जालंधर की बस्ती शेख क्षेत्र में एक युवती की आत्महत्या का मामला सामने आया है। युवती की उम्र 17 से 18 वर्ष के करीब बताया जा रहा है। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आत्महत्या का मामला लग रहा हैं – डॉक्टर शिया शर्मा
बस्ती शेख जनक नगर की 17-18 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। डॉक्टर शिया शर्मा ने कहा कि उनके पास पुलिस कर्मचारी एक युवती को लेकर आए थे जिसके गले पर चारों और निशान थे। जिससे यह पता चलता है कि उसने फांसी लेकर अपनी जीवन लीला समाप्त की हो। डॉक्टर ने कहा कि युवती का नाम शिवानी था हालांकि प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।