Thursday, December 4, 2025

स्वर्गीय पुलिस इंस्पेक्टर दलविंदर कुमार लाला की 65वीं जयंती पर कालिया परिवार ने लगाया फ्री नेत्र चेकअप कैंप

स्वर्गीय पुलिस इंस्पेक्टर दलविंदर कुमार लाला की 65वीं जयंती पर कालिया परिवार ने लगाया फ्री नेत्र चेकअप कैंप
-कैंप में विशेषज्ञों ने 200+ मरीजों की आँखों की जाँच की

गुरदासपुर (संदीप सन्नी)
पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर सेवाएं निभाने वाले स्वर्गीय इंस्पेक्टर दलविंदर कुमार लाला की 65वीं जयंती के अवसर पर उनके परिवार द्वारा मोहल्ला इस्लामाबाद में फ्री आंखों का फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया, जिसमें हलका इंचार्ज रमन बहल विशेष रूप से पहुंचे। एसपी (इन्वेस्टिगेशन) दविंदर कुमार ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।
यह कैंप रेलवे रोड, गुरदासपुर स्थित आर.पी. अरोड़ा मेडिसिटी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉ. राजन अरोड़ा की टीम द्वारा सरस्वती स्कूल गुरदासपुर मोहल्ला इस्लामाबाद में आयोजित किया गया, जिसमें 200 से अधिक मरीजों की जाँच की गई। इस अवसर पर हलका इंचार्ज बहल ने कहा कि बालकिशन कालिया अपने पिता दलविंदर कुमार लाला की स्मृति में हर साल मेडिकल कैंप का आयोजन करते हैं, जिससे इस क्षेत्र के अनेक लोगों को लाभ मिलता है।
उन्होंने बताया कि दलविंदर कुमार लाला एसएचओ, एसएसपी रीडर और कई अन्य प्रमुख पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जिसके कारण आज भी लोग उनके कार्यों को याद करते हैं और परिवार उनकी स्मृति को लोगों के बीच निरंतर संजोए रखने के लिए हर साल एक मेडिकल कैंप का आयोजन करता है।
इस अवसर पर पंजाब पुलिस के एसपी (इन्वेस्टिगेशन) दविंदर कुमार ने भी परिवार के इस कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि परिवार द्वारा अपने पिता की स्मृति में कैंप का आयोजन समाज कल्याण का एक अच्छा पैगाम है। इस अवसर पर आर.पी. अरोड़ा अस्पताल के विशेषज्ञ डॉ. अरोड़ा ने बताया कि कैंप में लगभग 20 प्रतिशत मरीज मोतियाबिंद से ग्रस्त पाए गए हैं, जिनका ऑपरेशन भी किया जाएगा और बच्चों सहित बुजुर्गों की नियमित जाँच की गई, जिन्हें मौके पर ही दवाइयाँ भी दी गईं।
इस अवसर पर राजकुमार, हरविंदर सोनी, गोपाल कृष्ण, राजिंदर नंदा, एडवोकेट मनीष कुमार, एडवोकेट ललित कुमार, हितेश कुमार, राहुल महाजन, निखिल महाजन, रिंकू ग्रोवर, वरिंदर सम्याल, जतिंदर औलख, हरीश कक्कड़, विशाल कालिया, विक्रम शर्मा, रजत कालिया, अनिल कालिया सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles