जालंधर, 7 अगस्त (तेजेश कुमार दीपक): जालंधर थाना 8 की पुलिस ने स्नेचिंग और वाहन चोरी को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को काबू किया है।
जिनकी पहचान लवली कुमार पुत्र सुरजीत निवासी बस्ती गुजां, सतनाम सिंह उर्फ अकाश उर्फ वाणी पुत्र लखबीर सिंह निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी रुपिंदर सिहं ने बताया कि एएसआई मदन सिहं चौकी इंचार्ज फोकल प्वाइंट पुलिस टीम ने सब्जी मंडी फोकल प्वाइंट चौंक के निकट नाकाबंदी की हुई थी। दो युवक रास्ते से गुजर रहे थे. इनकी गतिविधि देख जब पुलिस को शक हुआ तो युवकों को रोक कर पूछताछ की। जिन्होंने अपना नाम लवली कुमार और सतनाम सिंह बताया। जब पुलिस ने गंभीरता से पूछा तो पूछताछ में इन लोगों के कब्जे से 3 चोरी किए मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किए गए। इनके खिलाफ मामला दर्ज करके इनकी निशानदेही पर 3 मोबाइल फोन और 2 मोटरसाइकिल और बरामद किए गए है। आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।