Sunday, December 22, 2024

द जालंधर प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन ने की नई कारजकरनी टीम की घोषणा

द जालंधर प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन ने की नई कारजकरनी टीम की घोषणा
जालंधर, 30 अप्रैल (शिव कुमार): द जालंधर प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा रमेश गाबा को प्रधान चुने जाने के बाद आज एसोसिएशन की नई कारजकरनी टीम का गठन किया गया। इसमें रमेश हैप्पी को महासचिव, संदीप कुमार को कैशियर, सुरेंद्र बेरी व राजेश थापा को सलाहकार, ऋषि शर्मा सीनियर वाईस प्रधान, बलदेव कृष्ण, राजेश शर्मा, इंद्रजीत सेठी, सुरेंद्र वर्मा वाईस प्रधान, कमल गंभीर, ओंकार साहिल, बलराज सिंह, संदीप हैप्पी, सुरिंदर कुमार, उदय कुमार, मनीष कुमार, योगराज को जॉइंट सेक्टरी, कमलजीत सिंह पवार अस्सिटेंट कैशियर, सुनील ढींगरा व सुभाष चन्दर को पी आर ओ नियुक्त किया गया । इस मोके पर एसोसिएशन के प्रधान रमेश गाबा ने सभी नव नियुक्त कारजकरनी सदस्यों को बधाई दी और कहा की मैं आशा करता हु कि नव नियुक्त कारजकरनी सदस्य अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से बाखूबी निभाएगें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles