टिकट मिलने के बाद पूर्व विधायक केडी भंडारी का हुआ इलाके में जोरदार स्वागत, लोगों ने की फूलों की बारिश
— समर्थकों में दिखा भारी उत्साह व जोश, कहा- अब इलाके में होगा विकास कार्य
— लोगों का जमाबड़ा देख भाबुक हुए भंडारी
जालंधर, शेल्ली अल्बर्ट : विधानसभा हलका जालंधर नार्थ में बीजेपी की और से जारी पहली सूचि में पूर्व बीजेपी विधायक केडी भंडारी का नाम आते ही समर्थको में भारी उत्साह दिखाई दिया। लोगों ने जालंधर नार्थ हलके से टिकट मिलने पर केडी भंडारी का जबदस्त स्वागत किया। टिकट मिलके के वक्त पहले ही मौजूद नेताओं, वर्करों व समर्थक उनका अभिनंदन करने के लिए मौजूद थे। अपने समर्थकों के प्यार और उत्साह को देखकर भंडारी भावुक हुए । वहां समर्थकों ने उन पर पुष्पवर्षा की और फूलों के हार पहनाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
वह अपने समर्थकों व वर्करों से मिले प्यार और स्नेह को देखकर भावुक व गदगद हो गए। किस्सा यही खत्म नहीं हुआ। उनके स्वागत की खबर हलके में तेजी से फैल गई। उनके घर तक उनके समर्थक उनको आशीर्वाद देने, उनका दीदार करने और उन्हें साथ का विश्वास दिलाने के लिए सड़कों पर उमड़ आए। जगह-जगह पर लोगों के अभिवादन को स्वीकार किया। किसी भी तरह के रोड शो और रैली पर लगे प्रतिबंध के बावजूद उनको समर्थकों का इतना प्यार मिलेगा, उन्होंने सोचा भी नहीं था। वह इस दौरान लोगों से चुनाव आयोग के निर्देशकों का पालन करने के लिए भी सुचेत करते रहे। इस दौरान वहां उमड़ आए समर्थकों ने भंडारी जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
भंडारी ने अपने सभी समर्थकों के इस प्यार और विश्वास के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह अपने हलके के वर्करों से मिले इस तरह का प्यार व उत्साह से बहुत खुश हैं। उन्होंने हमेशा अपने हलके के विकास के लिए काम किया हैं और जो काम रह गए थे उनको बीजेपी की सरकार आने पर जल्द पूरा करवाएंगे।