विधायक सुशील रिंकू को भार्गव कैंप समेत अन्य इलाकों में मिल रहा भारी समर्थन
–विधानसभा हलके के लोगों ने दिया बड़ी लीड से जीताने का आश्वसान, लोगों ने दिखाया उत्साह व प्यार
जलांधर- कांग्रेस के प्रत्याशी और विधायक सुशील रिंकू ने डोर-टू-डोर प्रचार शुरू कर दिया है। उनके डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान लोगों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। लोग उनको उनके इलाके व घरों पर पहुंचने पर फूलों से बारिश कर और सिरोपे पहनाकर स्वागत कर रहे हैं। रिंकू को माताओं और बुजुर्गों ने गले लगाकर आशीर्वाद दिया। विधायक रिंकू ने भार्गव कैंप और साथ लगते बहुत सारे इलाके में प्रचार किया। जहां उनको भारी जन समर्थन मिला। लोग उन्हें दोबारा टिकट मिलने पर फूले नहीं समा रहे हैं। वह उन्हें ही अपना विधायक मानते हैं और आगे भी उन्हें ही जीताकर विधायक बनाएंगे।
लोगों ने सुशील रिंकू को आश्वासन दिया कि वह पूरी तरह से उनके साथ खड़े हैं। उन्हें पिछली बार से भी भारी बहुमत दिलाकर बड़ी लीड से जीत दिलाएंगे। इस दौरान विधायक व प्रत्याशी सुशील रिंकू ने लोगों को इस प्यार और उत्साह के लिए उनका धन्यवाद किया। विधायक रिंकू ने कहा कि पिछले पांच साल में इलाके का जितना विकास किया है। आने वाले पांच सालों में हलके में इससे भी कई गुणा विकास किया जाएगा। जिसके लिए प्लानिंग बन चुकी है। विकास प्रोजैक्टों पर तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह एक जुट होकर उन्हें विजयी बनाएं। ताकि विकास के इस रथ को रुकने न दिया जाए। लोगों ने उनके पक्ष में दोनों हाथ खड़े करके उन्हें साथ होने का विश्वास दिलाया।