Saturday, March 22, 2025

आपके आधार कार्ड का कहां कहां किया गया उपयोग, मोबाइल सिम, होटल, बैंक खाता या लोन जानिए ऐसे आप

आपके आधार कार्ड का कहां कहां किया गया उपयोग, मोबाइल सिम, होटल, बैंक खाता या लोन जानिए ऐसे आप

जागरूक भारत सबल भारत
प्रतापसिंह,

अगर आपके आधार कार्ड का किसी ने दुरुपयोग किया है या कोई मोबाइल नंबर ले रखा है तो आप इसका आसानी से पता लगा सकते हैं।
एक आधार कार्ड से 18 फोन कनेक्शन लिए जा सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी ये पता लगाना चाहते हैं किसी दूसरे शख्स ने आपके आधार कार्ड से फोन नंबर ले रखा है तो आप इसके बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं। चाहे आपके कार्ड से सिम हो या बैंक खाता या लोन के लिए भी अगर उपयोग किया गया हो तो आप ये सब आसानी से पता लगा सकते है। तो आइए जानते हैं कैसे चेक करे:-

एक आधार कार्ड से ले सकते हैं इतने सिम कार्ड
जहां पहले एक आधार से नौ सिम कार्ड खरीदे जा सकते थे, वहीं अब ट्राई यानी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार एक आधार कार्ड के जरिए 18 सिम कार्ड खरीदे जा सकते हैं। नौ की जगह 18 सिम उन लोगों को जरूरतों को देखते हुए बढ़ाई गई है जिन्हें बिजनेस की वजह से ज्यादा सिम कार्ड की जरूरत पड़ती है।

आधार नंबर पर कितने नंबर रजिस्टर्ड हैं ऐसे लगाएं पता
आधार कार्ड से कितने नंबर लिंक हैं ये पता लगाने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
ये पता लगाने के लिए आधार की वेबसाइट UIDAI पर जाएं।
इसके बाद होम पर पेज पर Get Aadhaar पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद Download Aadhaar पर क्लिक करें।
अब यहां View More ऑप्शन पर करना होगा।
यहां Aadhaar Online Service पर जाकर Aadhaar Authentication History पर जाएं।
अब यहां Where can a resident chech/ Aadhaar Authentication History पर जाकर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यहां नया इंटरफेस खुलेगा. अब यहां अपना आधार नंबर डालें और कैप्चा एंटर करके सेंड OTP पर क्लिक करें।
अब यहां Authentication Type पर All को सलेक्ट करें।
अब आपको कब से कब तक देखना है डेट डाल सकते हैं।
अब यहां आपको कितने रिकॉर्ड देखने हैं एंटर करें। अब यहां ओटीपी डालकर वेरिफाई ओटीपी पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद आपके सामने नया इंटरफेस खुलेगा।
यहां से आप अपनी डिटेल्स हासिल कर सकते हैं।
इसी तरह आपको अपने आधार को कहां कहां उपयोग किया गया इसकी जानकारी भी मिल जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles