Saturday, March 22, 2025

प्रथम मई को नालागढ़ के दभोटा में बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी होंगे जनमंच के मुख्यातिथि – एसडीएम

प्रथम मई को नालागढ़ के दभोटा में बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी होंगे जनमंच के मुख्यातिथि – एसडीएम
जनमंच की तैयारियों पर एसडीएम महेन्द्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

अग्रवाल
ऊना
नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दभोटा में प्रथम मई, 2022 को जनमंच का आयोजन किया जाएगा। जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी करेंगे। यह जानकारी आज यहां जनमंच के आयोजन से संबंधित आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ महेन्द्र पाल गुर्जर ने दी।
उपमण्डलाधिकारी ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम का आयोजन दभोटा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के मैदान में किया जाएगा। जनमंच कार्यक्रम में ग्राम पंचायत दभोटा के अतिरिक्त ग्राम पंचायत माजरा, प्लासीकलां, ढान्ग निहली, भाटिया, भोगपुर, नवांग्राम व रेडू उपरला पंचायतों के लोगों की शिकायतों का निवारण किया जाएगा।
बैठक में समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शीघ्र ही प्री-जनमंच गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को सरकार के माध्यम से संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिल सके और पात्र व्यक्तियों तक कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंच सके। उन्होंने लोगों का आहवान किया कि वे प्री-जनमंच में भाग लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर महेंद्र पाल गुर्जर ने जनमंच के प्रचार-प्रसार के लिए वाहन को चयनित पंचायतों में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नालागढ़ व बद्दी आरएस वर्मा, खंड विकास अधिकारी ओम पाल डोगरा, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग राज कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई जोगिन्द्र शर्मा, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग अभिषेक कपिल, समेकित बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles