Monday, January 13, 2025

हेल्थ डिपार्टमेंट ने फ्राइडे ड्राईडे के दिन लोगों को वातावरण शुद्ध रखने को किया जागरूक

 

जालंधर(तेजेश कुमार दीपक) आज पठानकोट रोड पंजाबी बाग में हेल्थ डिपार्टमेंट ने फ्राइडे ड्राईडे के दिन एस एम् सीनियर मेडिकल अफसर डॉक्टर रीमा गोगिया  जी के निर्देशानुसार एवं डॉक्टर संदीप सिंह रंधावा जी के अगुवाई में  हेल्थ इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह मट्टू जी के साथ साहिबजोत क्लैर मल्टी परपस वर्कर एवं आशा वर्कर रजनी बाला ने पंजाबी बाग एवं अगल बगल के सभी एरिया में दौरा किया जिसमे लोगो के घरो में जा कर लोगो के घरो के बाहर  जैसे गमले, पानी रखने वाले कुज्जे घरो में लगे कूलर फ्रीज अदि में जमा होने वाले पानी को चेक किया गया और  कई जगह  डेंगू के और मलेरिआ के तत्व पाये गये जिसे तुरंत साफ़ करवाया गया लोगों को समझाया

और डेंगू मलेरिया को पैदा करने के अंश के बारे में बताया की कैसे डेंगू पैदा होता है और बीमारी फैलती है। लोगो को जागरूक करते वक़्त साहिबजोत क्लैर ने बताया की जरुरी नहीं की पुराण पानी ज्यादा होता है तभी डेंगू मलेरिया फैलता है अगर पुराना बरसात का पानी या किसी भी तरह का पानी 5ml पानी चमच के जितना पानी भी डेंगू मलेरिआ पैदा कर देता है,

इंदरजीत सिंह मट्टू ने बताया की आप जब भी कुल्लर का इस्तेमाल करे तो साफ पानी से करे और अगले दिन तुरंत पानी को बदल दे। अगर आप फ्रीज़ का उपयोग करते है तो अपने फ्रीज के निचे बानी ट्रे जिसमे पानी जमा होता है उसका पानी भी डेली फेक कर ट्रे को साफ़ रखे, अगर हर व्यक्ति अपने घर और घर के अगल बगल साफ़ सफाई रखे और पानी को कही भी जमा होने से बचाएं, तो हम डेंगू मलेरिया जैसे गंभीर बिमारियों से निजात पा सकते है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles