जालंधर (तेजेश कुमार दीपक): जालंधर में थाना मकसूदा के अंतर गत आते पठानकोट रोड स्थित नूरपुर के पास एक कंटेनर की दूसरे कंटेनर के साथ भीषण भिड़त हो गयी। जानकारी से बता चला की एक कंटेनर जिसका नंबर PB07BG7337 जो की लुधियाना से पठानकोट जा रहा था। अचानक नूरपुर के पास उसके कंटेनर के पास एक और कंटेनर आया और नूरपुर के पास आह कर अपना संतुलन खो गया और अचानक ब्रेक लगा बैठा जिसकी वजह से पठानकोट रोड से आ रहा PB07BG7337 कॉन्टेनर उस संतुलन बिगड़ा कंटेनर में जा भिड़ा जिस से कंटेनर की ड्राइवर वाली साइड पूरी तरह प्रेस हो गयी जिसमे ड्राइवर बंटी बाल बाल बच गया, दूसरा कंटेनर मौके से कंटेनर भगा ले गया। एक्सीडेंट की वजह से वहां कई घंटो तक जाम लगा रहा लेकिन सोचने वाली बात यह है की इतनी देर बाद भी पुलिस वहां क्यों नहीं पहुंची।