Post Views: 117
नजायज पिस्टल 32 बोर व 5 जिंदा कारतूस सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
बठिंडा (कमल कटारिया/दीपक बेहनीवाल)- एसएसपी बठिंडा भूपिंदरजीत सिंह विर्क के दिशा निर्देशों पर एस.आई तरजिंदर सिंह इंचार्ज स्पेशल स्टाफ बठिंडा की अगुवाई में एएसआई हरिंदर सिंह ने भागीवांदर के नजदीक जशनदीप सिंह उर्फ बोबी पुत्र हरमेश सिंह निवासी भागी पत्ती कस्बा भागीवांदर जिला बठिंडा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर सहित 5 जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद किया है। वहीं पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ सबंधित थाना तलवंडी साबो में 25/54/59 असला एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 133 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Like this:
Like Loading...
Related