Sunday, December 22, 2024

नशीली गोलियों की तस्करी करते एक महिला व पुरुष काबू, 5300 नशीली गोलियां बरामद 

नशीली गोलियों की तस्करी करते एक महिला व पुरुष काबू, 5300 नशीली गोलियां बरामद 
बठिंडा, 13 जून (दीपक बेहनीवाल/ कमल कटारिया):  महिलाए भी अब किचन में चूल्हा-चोखा छोड़ कर नशा तस्करी में कर रहीं है शमूलियत। नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत ज़िला पुलिस की सीआईए स्टाफ -2 टीम ने एक महिला व पुरुष को 5300 नशीली गोलियां सहित गिरफ्तार किया है। प्रेस बयान जारी करते हुए इंस्पेक्टर जसवीर सिंह औलख इंचार्ज सीआईए स्टाफ टू  ने बताया कि उनकी टीम के एसआई गुरिंदर सिंह से नाकाबंदी के दौरान गांव काहन सिंह वाला के नजदीक से मोटरसाइकल सवार गुरप्रीत सिंह पुत्र साधु सिंह  निवासी कोटशमीर हाल आबाद वार्ड नंबर 12 नजदीक ट्रक यूनियन भुच्चो मंडी व सरबजीत कौर उर्फ बबली पत्नी गगनदीप सिंह निवासी काहन सिंह वाला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मौके पर 5300 नशीली गोलियां बरामद की है। इंस्पेक्टर जसवीर औलख ने बताया कि उक्त दोनों के खिलाफ सबंधित थाना नथाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 84 दर्ज करके दोनों को मानयोग अदालत में पेशकर दो दिनों का रिमांड हासिल किया है, जिस दौरान ओर भी खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है ।
Previous article
Next article

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles