जालंधर : जिले के सिविल अस्पताल में एक व्यक्ति ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान कश्मीर सिह पुत्र ज्ञान सिंह पिंड पंडोरी जिला कपूरथला के तौर पर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार वह पिछले कुछ दिनों से सांस लेने की परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती था। मिली जानकारी के अनुसार कश्मीर सिंह ने बीमारी से परेशान होकर दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।