महिला बेटे व दामाद के साथ मिलकर करती थी हेरोइन का धन्दा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जालंधर, 8 जुलाई: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन यूनिट ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले गेंग का पर्दाफाश करते हुये महिला, उसके बेटे, दामाद व उसकी महिला साथी को हेरोइन के साथ काबू किया है। इस बारे मे जानकारी देते हुये जालंधर पुलिस के डीसीपी इंवेस्टिगेशन गुरमीत सिंह ने जानकारी देते हुये बताया की पकड़े गए आरोपी दिल्ली से 1800 रुपे प्रति ग्राम लाते थे और यहाँ पर महिंगे दाम पर बेच देते थे।
जालंधर पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई महिला जसविंदर कौर जिसके ऊपर पहले से ही तीन मामले दर्ज है अपने बेटे साहिल व दामाद मंदीप उसकी साथी निशा के साथ मिलकर यह धन्दा करती थी। एक गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन यूनिट ने इन से 270 ग्राम हेरोइन, 6,92,200 रुपे की ड्रग मनी व एक्सयूवी 300 बरामद की है। इन के खिलाफ मामला दर्ज कर इनसे और पूछताछ की जा रही है। जालंधर पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई महिला जसविंदर कौर के बेटे साहिल व दामाद मंदीप के ऊपर पहले भी मामले दर्ज है।