Friday, April 18, 2025

156 शराब की बोतलों सहित एक तस्कर गिरफ्तार

156 शराब की बोतलों सहित एक तस्कर गिरफ्तार

 

जालंधर, 17 मई (शिव कुमार, देव राज)
महानगर में सी.आई.ए. स्टाफ-2 जालंधर देहाती ने आज एक नशा तस्कर को काबू कर उसके पास से 156 शराब की बोतलें बरामद की।
विस्तृत जानकारी में पुलिस कप्तान इनवैस्टीगेशन जालंधर श्री मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि 17 मई 2021 को सी.आई.ए. स्टाफ-2 जालंधर देहाती दे इंचार्ज सब इंस्पैक्टर पुष्प बाली ने गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य सिपाही मोहन लाल की निगरानी में एक विशेष टीम तैयार की जिस ने रेलवे स्टेशन करतारपुर के पास चैकिंग करते हुए वरिंदर सिंह उर्फ मोंटू (उम्र करीब 36 साल) पुत्र सरवण सिंह निवासी गांव रेरू, जालंधर के पास से 156 बोतलें शराब की उसकी कार नंबर पीबी08-एआर-0032 में से बरामद की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर आरोपी ने बताया कि वह पिछले 4-5 साल से शराब वेचने का काम कर रहा है। उस पर पहले भी जालंधर के विभिन्न थानों में शराब के मुकद्दमे दर्ज हैं। वे किराए पर आटो लेकर जालंधर में आटो चलाने का काम करता है जो लाकडाउन की वजह से काम न होने की वजह से दोबारा शराब का काम शुरू किया था। वह यह शराब कपूरथला से 2800 रुपए प्रति पेटी के हिसाब से लाया था जो कि उसमें मुनाफा कमा कर परचून में आगे ग्राहकों को बेचनी थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles