थाना संगत पुलिस ने 5 किल्लो अफीम सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बठिंडा, 17 मई
(दीपक बेहनीवाल/ कमल कटारिया)–
जिला पुलिस की थाना संगत पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हुई जब संगत पुलिस टीम ने 5 किल्लो अफीम सहित 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है । जानकारी देते हुए थाना संगत पुलिस के एसएचओ गौरवबंस सिंह ने बताया कि मानयोग एसएसपी बठिंडा भूपिंदर जीत सिंह विर्क के दिशा निर्देशों पर डीएसपी दविंदर सिंह की अगुवाई में थाना संगत के अधीन पथराला चौकी पुलिस टीम गश्त के दौरान डूमवाली पक्की सड़क से होते हुए कीलियावाली गांव की ओर जा रही थी, तभी रेलवे फाटक क्रास करते ही तीन प्रवासी व्यक्ति जिनके कब्जे में एक कीट बैग थी जो पुलिस टीम को देखकर घबरा गए। जिनके पास पुलिस को नशीला पदार्थ होने का शक हुआ, शक के आधार पर जब बैग की तलाशी ली तो उसमें 5 किल्लो अफीम बरामद हुई। वहीं पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। दूसरी ओर एसएचओ गौरवबंस ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों की पहचान रविंदर बहुईआ पुत्र सन्तन बहुईआ,संभू बहुईआ पुत्र गूंगा बहुईआ,संजय कुमार पुत्र बाउदा भारती निवासी जोरि खुर्द ज़िला चतरा झारखंड के तौर पर हुई।
हरियाणा सीमा से पंजाब में घुसने वाले तस्करों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। लोग भी पुलिस को सहयोग करें , इलाके में नशा तस्करी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा