नहर से गली सड़ी लाश बरामद
बठिंडा , 1 जनवरी (कमल कटारिया)– बठिंडा नथाना मार्ग पर पुहला पुहली नहर में एक लाश तैर रही है की सूचना सहारा मुख्यालय मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम जग्गा सहारा, संदीप गिल नहर पर पहुंचे ,नहर में एक लाश तैर रही थी तभी सहारा टीम ने थाना नथाना की पुलिस को सूचना दी थाना नथाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की उपस्थिति में सहारा टीम ने लाश को बाहर निकाला लाश बिल्कुल नग्न अवस्था में थी। लाश 10 से 15 दिन पुरानी प्रतीत होती थी, वहीं मृतक के बूट और जराव पहनी हुई थी और कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली जिससे मृतक की शिनाख्त हो सके, सहारा टीम ने मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। सहारा अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के लिए प्रयास आरंभ कर दिए गए हैं रास्ते में पड रहे सभी थानों को सूचना दे दी गई है लाश को 100 घंटे के लिए सुरक्षित रख दिया गया है।