लॉकडाउन दौरान जगह जगह नाकाबंदी होने के बावजूद ज़िले में नशीले पदार्थो की तस्करी कम होने का नाम नही ले रही। ज़िला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने 3 हजार नशीली गोलियां सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार स्पेशल स्टाफ टीम के इंचार्ज एस.आई तरजिंदर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने गांव भागी वांदर के नजदीक से बलोर सिंह पुत्र कत्थु सिंह निवासी पत्ती भागी वांदर को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो उक्त व्यक्ति के कब्जे से 300 पत्ते जिसमे कुल 3 हजार नशीली गोलियां मार्का केलकिडाल 100 एसआर बरामद हुई। दूसरी ओर उक्त आरोपी के खिलाफ सबंधित थाना तलवंडी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 79 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
3 हजार नशीली गोलियां सहित एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
लॉकडाउन दौरान जगह जगह नाकाबंदी होने के बावजूद ज़िले में नशीले पदार्थो की तस्करी कम होने का नाम नही ले रही। ज़िला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने 3 हजार नशीली गोलियां सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार स्पेशल स्टाफ टीम के इंचार्ज एस.आई तरजिंदर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने गांव भागी वांदर के नजदीक से बलोर सिंह पुत्र कत्थु सिंह निवासी पत्ती भागी वांदर को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो उक्त व्यक्ति के कब्जे से 300 पत्ते जिसमे कुल 3 हजार नशीली गोलियां मार्का केलकिडाल 100 एसआर बरामद हुई। दूसरी ओर उक्त आरोपी के खिलाफ सबंधित थाना तलवंडी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 79 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।