Sunday, December 22, 2024

लोग होते जा रहे है आनलाईन ठगी का शिकार

जांलधर, गगन मलिक: जांलघर के हरजिन्दर सिंह वासी हरगोबीन्द नगर के पंजाब एण्ड सिध बैंक खाते से तीन बार करके 35300 / – रु नीकल गये। पहली ट्रांजेकशन 26/07/21 को 15000/- दूसरी ट्रांजेकशन 27/07/21 को 12,500/- जिसका कोई एस एम एस नही आया। फिर तीसरी ट्रांजेकशन 7,800/- तभी True caller पे एक मेसेज फलेश हुआ। तब पता लगाने पर बैंक वालो से सम्पर्क किया और एस . एस . पी दफ्तर मे दरखास्त दी गई । पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है । बैंक प्रभारी श्री रकेश कुमार जी ने भी कार्यवाही को आगे बड़ाने का आशवासन दिया ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles