Sunday, December 22, 2024

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा राष्ट्रव्यापी अर्थ चिंतन 23 से, 23 से 25 सिंतबर तक विद्यार्थियों व युवा उद्यमियों की सहभागिता व जागरूकता के लिए जालंधर में किए जाएगें विशेष प्रबंध- आकाश राठौर

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा राष्ट्रव्यापी अर्थ चिंतन 23 से
23 से 25 सिंतबर तक विद्यार्थियों व युवा उद्यमियों की सहभागिता व जागरूकता के लिए जालंधर में किए जाएगें विशेष प्रबंध- आकाश राठौर
जालंधर(साहिल कजला ):– विश्व बाजार में  भारत की  आर्थिक मजबूती और रोजगार सृजन के लिए  स्वदेशी जागरण मंच द्वारा राष्ट्रव्यापी अर्थ चिंतन अभियान का आयोजन आगामी 23 से 25 सिंतबर को किया जाएगा। इन सबन्ध में जानकारी देते हुए संयोजक आकाश राठौर ने बताया कि इस 3 दिवसीय अभियान में विभिन्न सामाजिक, स्वयंसेवी संगठन, विद्यार्थियों व युवा उद्यमियों की सहभागिता व जागरूकता के लिए 19, दीन दयाल उपाध्याय, नगर, जालंधर में विशेष प्रबंध किए गए है। स्वदेशी शोध संस्थान, ऐसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज( 900 विश्वविद्यालयो का संगठन) के सानिध्य में हो रहे उक्त कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय रोड ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी, श्रम व रोजगार मंत्री भूपिंदर यादव, अमूल के सी एम ड़ी रुपिंदर सिंह सोढ़ी, मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन के चेयरमैन टी वी मोहनदास पाई, नाबार्ड के चेयरमैन जी आर चिंताला जोहो कार्पोरेशन के चेयरमैन श्रीधर वेम्बू, प्रो आशिमा गोयल, प्रो नागेश कुमार सहित कई विशेषज्ञ अपने शोधपत्र उनकी वर्तमान दौर में सार्थकता की चर्चा करेंगे।
23 सिंतबर शाम 6 बजे से शुरू होने वाली वेबिनार का  लाइव प्रसारण विभिन्न प्लेटफॉर्मो पर किया जाएगा। इस अभियान का पहला चरण  पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव 25 सिंतबर को सम्पन्न होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles