जालंधर (तेजेश कुमार दीपक) जालंधर दिहाती थाना मकसूदां ने चूरापोस्त समगलरो पर बड़ी सफलता हासिल की है। जिसमे नवीन शिंगला आई पी एस सीनियर पुलिस कैप्टन जालंधर दिहाती के दिशा निर्देशों के अनुसार, श्री मनप्रीत सिंह ढिल्लों पी पी एस जालंधर दिहाती पुलिस कॅप्टन इन्वेस्टीगेशन जालंधर दिहाती, श्री सुखपाल सिंह पी पी एस उप पुलिस कैप्टन सब डिवीज़न करतारपुर के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करो और शरारती अनसरो के विरुद्ध चलाई गई मुहीम के तहत थाना मकसूदां के मुखी सब इंस्पेक्टर मंजीत सिंह की ओर से 1 क़्वींटल 25 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है,
प्रेस को जानकारी देते हुए श्री सुखपाल सिंह पी पी एस उप पुलिस कैप्टन सब डिवीज़न करतारपुर ने बताया की थाना मकसूदां के IS/SHO मंजीत सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ 01-10-2021 को स्पेशल चेकिंग के दौरान पठानकोट रोड नूरपुर अड्डे के पास मौजूद थे, किसी गुप्तचर ने वहा आ कर इतलाह किया की (बिट्टूदीन पुत्र यूसफ्दीन वासी गॉव ओँद थाना नूरपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश और अलमदीन पुत्र उमरदीन गॉव ओँद थाना नूरपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश) जो जम्मू कश्मीर से बड़ी मात्रा में चुरा पोस्ट सप्लाई करते है। जो आज गाड़ी नंबर HP-38-E-9098 टाटा अल्ट्रा केंटर में सेब की पेटियों के निचे चुरा पोस्ट छुपा क्र रखा है जो की पठानकोट रोड पर पड़ते रऊवाली के पास किसी ग्राहक का इन्तजार कर रहा है, गुप्तचर की बातो पर भरोसा कर पुलिस पार्टी वहा पर पहुंची और हिमाचल की गाड़ी HP-38-E-9098 टाटा अल्ट्रा केंटर को काबू कर मुजरिमो को फ़ौरन गिरफ्तार किया, उसके बाद श्री सुखपाल सिंह पी पी एस उप पुलिस कैप्टन सब डिवीज़न करतारपुर को बुलाया गया, शक के आधार पर पकड़े गए युवकों की तलाशी ली गई और गाड़ी की तलाशी भी ली गई जिसमे सेब की पेटियों को निचे उतार कर देखा तो निचे प्लास्टिक की कुल 5 बोरियां चुरा पोस्ट की छुपा कर राखी हुई थी , जिसका वजन 25 25 किलोग्राम कुल 1 क़्वींटल 25 किलोग्राम था, जिस पर उक्त मुजरिमो के खिलाफ मुकदमा नंबर 126 तरीक 01-1-2021 जुर्म 15-C/61/85 NDPS थाना मकसूदां जालंधर दिहाती में रजिस्टर्ड कर मामला दर्ज कर लिया है, और दोषियों को अदालत में पेश कर के रिमांड में लिया जायेगा, जिसमे उनसे गंभीरता से पूछ ताछ होगी। जिसमे और कई जानकारिया प्राप्त होने की संभावना है