(जालंधर दीपक सैनी) जैसे जैसे इलेक्शन का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे वैसे भाजपा के कार्य करता अपने काम मे लग गये है, इस मौके पर भाजपा जन्डू सीघा मंडल के इंचार्ज उधो राम जी ने युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं से विशेष बैठक की,
इस मौके पर मंडल के अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी, सेक्रेटरी देव राज जी, युवा मोर्चा अध्यक्ष योगराज , प्रिंस,रमन,नीतीश,सागर,अभिषेक तिवारी आदि मौजूद थे, इस बैठक में युवाओं को शंगर्ष तेज करने और मंडल के हर गांव में घूम घूम कर भाजपा का प्रचार करने को कहा है,